कभी तेज कभी धीमी धुन में 26वें विश्व शीतकालीन यूनिवर्सियाड की फिगर स्केटिंग पुरूष एकल प्रतियोगिता 12 दिसंबर की रात को ट्रेंतो व्यायामशाला में आयोजित हुई। 24 खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला किया।
इसके एक दिन पहले आयोजित फिगर स्केटिंग पुरूष एकल शॉर्ट प्रोग्राम मैच में चीनी खिलाड़ी सोंग नान दूसरे खिलाड़ी से 10.83 अंक अधिक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। और 12 दिसंबर की रात को आयोजित पुरुष एकल फ़्री स्केटिंग के मैच में सोंग नान ने अंतिम खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन किया। और अंत में उन्होंने कुल मिलाकर 220.70 के अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। रूसी खिलाड़ी गोर्शकोव गोर्देल और जापानी खिलाड़ी सासाकी आकियो क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष एकल शॉट प्रोग्राम व फ़्री स्केटिंग मुकाबले में सोंग नान ने इस सत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच के बाद सोंग नान ने कहा कि वे इस मैच में अपने प्रदर्शन से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, हालांकि आज मैंने दबाव के बावजूद मैच जीता। लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। इसमें मुश्किल तकनीक शामिल हुई हैं। पर मैंने इस दौरान कई गलतियां की। और मैच में मैंने अपनी इच्छा से पहले की योजना बदलकर और एक मुश्किल काम किया।
सोंग नान को छोड़कर और दो चीनी खिलाड़ी वांग ई व क्वेन चिन लिंग ने भी इस बार के यूनिवर्सियाड में फिगर स्केटिंग पुरुष एकल इवेंट में हिस्सा लिया। हालांकि वे सातवें और नौवें स्थान पर रहे। 12 दिसंबर को आयोजित पुरुष एकल फ़्री स्केटिंग मैच में अपने प्रदर्शन की चर्चा में दोनों खिलाड़ियों ने कहा है कि उन्होंने मैच में बड़ी गलती की। वे अपने प्रदर्शन से निराश हैं। वांग ई ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। पहले आधे मैच में कई गलतियां हुई। लेकिन मैच के अगले हिस्से में भी गलती हुई। इससे पहले के मैचों में ऐसा खराब प्रदर्शन नहीं हुआ।
क्वेन चिन लिंग ने कहा कि मैं योजना के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। मेरी प्रस्तुति अच्छी नहीं थी। क्योंकि मैंने एक साल से ज्यादा समय में किसी मैच में भाग नहीं लिया। इसलिये मेरी असफलता का शायद एक कारण यह है। इस मैच में मैं काफी तनाव में था, इसलिए काफी खराब प्रदर्शन हुआ।
इस सत्र में फिगर स्केटिंग ग्रांड प्रिक्स के क्वॉलिफाइंग मैच में सोंग नान का प्रदर्शन साधारण रहा। पर सौभाग्य की बात है कि इस बार के शीतकालीन यूनिवर्सियाड में उन्होंने चैंपियनशिप जीती। सोंग नान कहते हैं कि मैच के दौरान वे ज्यादा बातों पर ध्यान नहीं देते। उन्हें उम्मीद है कि इस मैच से उनकी तकनीक में सुधार हो सकेगा। उन्होंने कहा, ग्रांड प्रिक्स में भाग लेने के बाद मेरी शारीरिक स्थिति व मैच में प्रस्तुति ज्यादा अच्छी नहीं है। मुझे मैच के अनुकूल अपनी स्थिति में बदलाव करना पड़ा। पर इस बार के मैच में मैंने अच्छा महसूस किया। मुझे आशा है कि मेरा प्रदर्शन ठीक होगा या ज्यादा अच्छा होगा। मेरे लिए मैच चाहे बड़ा हो या छोटा, मैं ध्यान से हर मैच में भाग लूंगा। क्योंकि हर बार के मैच में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मैं इससे अनुभव हासिल करूंगा। मुझे आशा है कि ये अनुभव भविष्य में मेरे काम आएगा। इसलिये मैं हर मैच की तैयारी अच्छी तरह करता हूं।
चंद्रिमा