दैनिक आउटलुक अफगानिस्तान ने 17 दिसंबर को अफगानिस्तान स्थित चीनी राजदूत तेंग शीचुन के साथ हुआ विशेष साक्षात्कार जारी किया।
तेंग शीचुन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में व्यापक सुधार के बारे में योजना बनायी गयी। कुछ समय पहले आयोजित प्रथम पड़ोसी देशों की राजनयिक कार्य संगोष्ठी में नयी स्थिति में चीन के पड़ोसी देशों की राजनयिक कार्य के बारे में व्यापक योजना भी बनायी गयी। चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्ण, स्थिर व समृद्ध स्थिति तैयार करेगा और चीन के विकास से और ज्यादा पड़ोसी देशों को लाभ पहुंचाएगा।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान चीन का अहम पड़ोसी देश है, जिसकी शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण प्रक्रिया में चीन सक्रिय रूप से भाग लेता है। चीन देश की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने में अफगान सरकार की कोशिश का समर्थन करता रहेगा। (मीनू)