श्रीलंकाई प्रेस मंत्री केहलिया रामबुक्वेल्ला ने हाल में कहा कि श्रीलंका चीन से दो 64 हज़ार टन वाले मालवाहक जहाज खरीदेगा, ताकि दिवालिया हो रही सीलोन शिपिंग कम्पनी को बचाया जा सके।
इन दो सुपर मालवाहक जहाजों की निर्माण लागत कुल 7 करोड़ डॉलर पहुंचेगी और चीन इन्हें दो साल में श्रीलंका को सौंपेगा।
गौरतलब है कि सीलोन शिपिंग कम्पनी एक बहुत पुरानी कम्पनी है, जिसने श्रीलंका के आयात-निर्यात के लिए अहम योगदान दिया। लेकिन इन वर्षों में खराब प्रबंधन आदि के चलते कम्पनी की हालत खस्ता है।
(दिनेश)