नेपाली अख़बार कारोबार डेली की वेबसाइट पर 17 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार नेपाल व भारत के बीच सचिव स्तरीय सम्मेलन इस सप्ताह के अंत में आयोजित होगा। इस दौरान भारत से दस हजार गायों को आयात करने पर चर्चा की जाएगी। ताकि नेपाल में दूध की कमी को दूर किया जा सके।
नेपाली वाणिज्य आपूर्ती मंत्रालय के सचिव माधव प्रसाद रेगमी ने कहा कि क्योंकि नेपाल में गायों की संख्या सीमित है। इसलिये हर दिन 5 लाख लीटर दूध का अभाव होता है। देश में दूध से जुड़े उद्योग का विकास करने के लिये नेपाल ने यह योजना बनायी। अगर समझौता हुआ, तो नेपाल में दूध से जुड़ी फसलों की आपूर्ति काफी होगी।
चंद्रिमा