भारत सरकार ने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के पास से अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध और कंक्रीट के बैरीकेड हटा दिए। भारतीय मीडिया के अनुसार पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ बदसलूकी मामले में भारत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ये कंक्रीट के बैरीकेड अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा के लिये लगाये गये थे।
रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने भारत स्थित अमेरिकी डिप्लमैट के साथ होने वाली कूटनीतिक मीटिंग को रद्द करने का भी निर्णय लिया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते न्यूयार्क में वीजा जालसाजी के आरोपों में वाणिज्य उप महादूत देवयानी खोबरागड़े को गिरफ्तार किया गया था और सार्वजनिक रूप से हथकड़ी पहनाई गई। इसके अलावा उनके कपड़े उतारकर तलाशी ली गई। बाद में उन्हें 2 लाख 50 हज़ार डॉलर की रकम राशि पर रिहा कर दिया।
भारत सरकार ने अमेरिका को औपचारिक रुप से ऐतराज जताया हैं।(लिली)