Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग के पुराने राज्य शाही प्रासाद के बगल में स्थित शाही होटल
2013-12-16 09:05:53

प्रिय श्रोताओ , जैसा कि आप जानते हैं कि चीन की राजधानी पेइचिंग का पुराना राज्य शाही प्रासाद प्राचीन चीन के राजाओं व रानियों का सब से प्रतिष्ठित रहस्यपूर्ण स्थल रहा है । इसी होटल में ठहरने पर आप को जो आनन्द मिलता है , वह पुराने जमाने के किसी राजा को कभी भी महसूस नहीं हुआ था । तो आइये , अब हम चले पेइचिंग के पुराने राज्य शाही प्रासाद के बगल में स्थित शाही होटल देखने ।

शाही होटल पुराने राज्य शाही प्रासाद के पूर्व में शहर रक्षा नदी के तट पर अवस्थित है और बिलकुल पुराने राज्य शाही प्रासाद के बगल में खड़ा हुआ है । सुबह धुप की मुलायम किरणों में पुराने राज्य शाही प्रासाद , शाही पार्क चिंग शान और पेइहाई पार्क के अनुपम भू दृश्यों का आनन्द उठाते हुए नाश्ता किया जा सकता है , जबकि शाम को आसपास की गलियों में बुजुर्ग हाथ में पिंजड़े लिये घूमते और बाल बच्चे क्रीड़ा करते हुए दिखायी देते हैं , यह मन छूने वाला दृश्य केवल प्राचीन देश की राजधानी पेइचिंग और पेइचिंग की पुरानी गलियों में देखने को मिल सकता है । इस शाही होटल के संस्थापक व महा निर्देशक ल्यू शाओ चुन ने ठीक यहां की बेमिसाल भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर इसी शाही होटल स्थापित करने का फैसला किया है । उन का कहना है

मेरे ख्याल से यहां एक बहुत अच्छी जगह है । यहां चहल पहल होने पर भी एकदम शांत रहा है , और ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि वह शहर के बीचोंबीच में स्थित भी है । क्योंकि पर्यटक यहां पर आज से कोई सात सौ साल पहले निर्मित पुराने राज्य शाही प्रासाद को देख सकते हैं , फिर पूर्व की ओर नजर दौड़ाये , तो शहर की प्रसिद्ध रौनकदार वांग फू चिंग सड़क के दोनों किनारों पर निर्मित आधुनिक इमारतों को देख पाते हैं , हालांकि इन दोनों प्रकार वाले निर्माणों के बीच कोई सात आठ सौ वर्ष का अंतर है , पर फिर भी वे इतने सामंजस्यपूर्ण रूप से नजर आते हैं , यह अकाल्पनिक भू दृश्य देखकर लोग चमतकृत रह जाते हैं और पर्यटकों को यह कल्पना करने पर मजबूर हो गया कि मैं कौन हूं , कहां से आया हूं और फिर कहां जाऊंगा । इसलिये मुझे यह स्थल अतुल्य स्थान बेहद पसंद आया ।

दोस्तो , शायद शाही होटल का नाम सुनते ही आप के मन में शानदार चीनी पुरानी पारम्परिक वास्तु शैली युक्त महल का चित्रण आया हो , पर यदि आप ने वास्तव में इस होटल में कदम रखा , तो इस होटल की फेशनेबुल वास्तु शैली और सजावटें आप को अवश्य ही अचंभे में डालेंगी । इस शाही होटल के महानिर्देशक ल्यू शाओ चुन ने कहा कि यह शाही होटल एक विश्वविख्यात जर्मन डिजाइन कम्पनी ग्राफट ने पहले छोटी गय़ी पक्की दीवारों व छतों के आधार पर एक आधुनिक होटल का रूप दिया है । उन्हों ने कहा

इसीलिये आप को इस होटल में प्रवेश करते ही बड़ा आश्यर्य होकर शंका पैदा हो सकती है कि क्या यह होटल चीन में है , क्या यहां शाही होटल का है , यह स्पष्टतः एक अत्याधुनिक व फेशनेबुल स्थल ही है । वास्तव में आप की यह शंका पूर्व व पश्चिम और प्राचीन परम्परागत चीन व वर्तमान चीन के बीच की सही जोड़ ही है ।

शाही होटल भूमिगत रेस्तरां , गेस्ट रुम व बरामदे इन तीन भागों में बटा हुआ है। जिन में भूमिगत रेस्तरां व प्रथम मंजिल के गेस्ट रुमों का रंग सुनहरा है , दूसरी मंजिल का रंग हरा है और तीसरी मंजिल का रंग गहरे नीले का है । होटल के लोबी में खड़ा होकर विशेष डिजाइनर द्वारा बनायी गयी विशाल रोशनीदार शिशा खिड़कियों से पुराने राज्य शाही प्रासाद की लान दीवारों , हरित शीशों से तैयार खपरैलों और पीले रंग की चार दीवारों को साफ साफ देखा जा सकता है , जबकि होटल के भीतर पीले , हरे और नीले ये तीन रंग ठीक चीन के प्राचीन राजशाही महलों में प्रयुक्त तीनों लोकप्रिय रंग ही हैं । डिजाइनरों की नजरों में ये रंग जीवनी शक्ति से ओतप्रोत है और चीनी संस्कृति का एक भाग ही है ।

शाही होटल में कुल 55 कमरे प्राचीन चीन के 55 राजाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं , मजे की बात है कि हरेक कमरे के चाबी कार्ड पर कमरे का नम्बर होने के बजाये उसी राजा की तस्वीर अंकित हुई है , ग्राहक इसी तस्वीर सहित कार्ड अपना कमरा खोल सकता है । जब ग्राहक इस होटल को छोड़ते हैं , तो यह होटल मुफ्त में उसी राजा की तस्वीर युक्त एक चीनी मोहर भेंट करता है । महा निर्देशक ल्यू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसी सेवा से चीनी परम्परागत संस्कृति की अभिव्यक्ति की जायेगी ।

मसलन जब कोई ग्राहक कमरे में पधारे , तो हम उन्हें यह बता देते हैं कि यहां ठहरने के दौरान उन के प्रथम फोन का पहले तीन मिनट मुफ्त में है , चाहे इस फोन का सम्पर्क दुनिया की किसी जगह से क्यों न हो । बेशक , ग्राहक हम से अवश्य ही इस का कारण पूछना चाहते हैं , हम उन्हें यह बता सकते हैं कि यह चीनियों की आदत है । क्योंकि हम चीनी लोग कहीं भी जगह जाते हैं , तो वहां पहुचने के बाद अपने घरवालों को जरूर अपने सुख चैन की सूचना देते हैं । इसलिये अपने सुख चैन देने की फीस नहीं लेनी चाहिये । चीनी लोगों में एक कहावत है कि यदि मां बाप जीवित हो , तो बेटा उन से दूर बाहर नहीं जाता है , बाहर जाने पर सूचना वापस भेजना भी जरूरी है । ग्राहक रहने के लिये हमारे शाही होटल आये हैं , हम चाहते हैं कि वे अपने सुख चैन को घरवालों को सूचित करें ।

हालांकि शाही होटल के उद्घाटन को एक साल से कम समय हुआ है , पर दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहक उस के बड़ा प्रशंसक बन गये हैं । नवम्बर 2008 में अमरीका की विश्वविख्यात पत्रिका फुबर्स ने घोषित व्यापारियों के सब से पसंदीदा 12 होटलों में इसी शाही होटल का नाम भी है ।

जर्मनी के मिचेल चैबल इस शाही होटल का सहायक जनरल मेनेजर हैं । उन्हों ने परिचय देते हुए कहा कि इस शाही होटल का बेमिसाल स्थल व विशेष डिजाइन विदेशी ग्राहकों का आकर्षम का केंद्र है , बहुत से विदेशी ग्राहक रहने के लिये दूर दूर से यहां आते हैं ।

बहुत से ग्राहक हमारे होटल की अलग ढंग की डिजाइन को पसंद करते हैं । बड़े बड़े होटलों की तुलना में यह होटल उन्हें ज्यादा पसंद है। क्योंकि इस छोटे होटल में उन्हें ग्राहकों के साथ सम्पर्क करने का ज्यादा मौका मिलता है , उन के दैनिक काम का अधिकतर समय ग्राहकों के साथ बीत जाता है ।

स्पेन से आयी सुश्री रेनाट अपने पति के साथ पेइचिंग के दौरे पर आयी । उन्हें लगता है कि यह शाही होटल सुविधापूर्ण व आरामदेह ही नहीं , बल्कि नजदीगी से चीनी संस्कृति महसूस हो सकती है । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा

इस होटल का भौगोलिक स्थान बेहद अच्छा है , हम बाहर निकलते ही पुराने राज्य शाही प्रासाद को देख सकते हैं । साथ ही हम ने देखा है कि आसपास के गलियों में निर्मित पुरानी वास्तु शैलियों से युक्त निवास स्थान बड़े ढंग से सुरक्षित रखे हुए हैं । मेरा विचार है कि आधुनिक होटल में रहते हुए भी नजदीगी से स्थानीय रीति रिवाज महसूस हो सकता है , यह एक बेजोड़ विकल्प है । जब आप पुरानी गलियों में घूमते हैं , तो अपनी आंखों से आम चीनियों के असली दैनिक जीवन को देख पाते हैं , जबकि यह जीवन पहले सिर्फ पुस्तकों में मिलता था ।

आरामदेह वातावरण को छोड़कर इस शाही होटल में व्यजन नामक रेस्तरां भी है , इस रेस्तरा में शाही परिवारों के भोजन बनाता है । दिन ढहने के बाद आप अपने मित्रों के साथ पुराने राज्य शाही प्रासाद व चिंग शान पार्क को देखने के साथ साथ शाही भोजन चखने में बड़े आनन्द हो उठते हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040