पाक विदेश मंत्रालय ने 12 दिसंबर को अमेरिकी मीडिया द्वारा दी गयी इस रिपोर्ट से इन्कार किया कि अमेरिका ने पाक को आर्थिक सहायता न देने की धमकी दी है।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने 9 दिसंबर को पाक की यात्रा करते समय नाटो की आपूर्ति लाइनों को फिर खोलने का आग्रह किया। हैगल ने पाक नेता से कहा कि अगर विरोधियों द्वारा नाटो की आपूर्ती लाइनों को बंद करने से नहीं रोका गया, तो पाकिस्तान की सहायता सुनिश्चित करने में अमेरिका को बहुत कठिनाई होगी।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने 12 दिसंबर को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि उक्त रिपोर्ट बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि नाटो को वर्तमान में दक्षिण पाक के रास्ते पर लगातार आपूर्ती सामग्री भेजी जा रही हैं। हालांकि मानव रहित हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान व अमेरिका के बीच मतभेद होते रहते हैं। लेकिन बहुत क्षेत्रों में दोनों के समान हित मौजूद हैं। दोनों देशों के संबंध सकारात्मक रास्ते पर विकसित हो रहे हैं।
चंद्रिमा