चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के निदेशक लुओ च्योहुई ने 11 से 12 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चीन का एक प्राकृतिक भागीदार माना जाता है। चीन बांग्लादेश के संबंधित पक्षों को बातचीत के माध्यम से एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने की उम्मीद करता है। दोनों देशों को राजनीतिक स्थिरता,सामाजिक स्थिरता और आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिये आम प्रयास करना चाहिये।
बांग्लादेशी पक्ष ने कहा कि वे चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को बड़ा महत्व देते हैं। उम्मीद है कि चीन बांग्लादेश में और अधिक निवेश करेगा और बांग्लादेश के साथ व्यापार को और अधिक प्रोत्साहित करेगा। बांग्लादेश बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार( बीसीआईएम) आर्थिक कॉरिडोर को बढ़ावा देने के लिये चीन के साथ आम प्रयास करने के लिये तैयार है।
लुओ च्योहुई ने कहा कि बीसीआईएम आर्थिक कॉरिडोर चीन-बांग्लादेश के बीच सहयोग व क्षेत्रीय एकीकृत विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। चीन बांग्लादेश का इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने की उम्मीद करता है।
अंजली