Web  hindi.cri.cn
ब्राजील विश्व कप का ड्रॉ समारोह आयोजित
2013-12-11 17:08:34

दोस्तो, ब्राजील में स्थानीय समय के मुताबिक 6 दिसंबर के दोपहर एक बजे यानी पेइचिंग समयानुसार 7 दिसंबर रात बारह बजे से वर्ष 2014 ब्राजील विश्व कप का ड्रॉ समारोह बहिआ स्टेट के कोस्टा दो सौइपी में आयोजित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ के कई अधिकारियों और तमाम देशों के राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधियों ने ड्रॉ में विश्व कप के फाइनल दौर में भाग लेने वाली 32 टीमों का परिणाम निकाला। साथ ही विश्व कप की प्रक्रिया भी निश्चित की गयी।

ब्राजील की गायिका अलसिओने व रैपर एमिसिडा की मधुर आवाज में तबले पर ब्राजील नामक गीत के साथ ड्रॉ की औपचारिक शुरुआत हुई। ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रौस्सेफ़ और अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष जोसफ़ ब्लाटर एक साथ मंच पर चढ़े। सबसे पहले रौस्सेफ़ ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के निधन पर मौन धारण करने व ताली बजाने का सुझाव दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि ब्राजील में आयोजित वर्ष 2014 विश्व कप फुटबाल मैच विश्व कप में एक विश्व कप बन जाएगा। उन्होंने कहा, मेरे विचार में ब्राजील में विश्व कप का आयोजन बहुत सार्थक है। क्योंकि ब्राजील फुटबाल का घर है। सभी लोग यह जानते हैं कि ब्राजील फुटबाल का राजा है। वह सभी ब्राजीलियन के दिलों में है। यह मैच विश्व कप में एक विश्व कप बनेगा। जो कि अविस्मर्णीय विश्व कप होगा। इस विश्व कप में पहली बार विश्व के पांच महाद्वीपों से आई फुटबाल टीमें मौजूद होंगी।

समारोह स्थल पर प्रसारित वीडियो में विश्व कप के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस बार की पहली 32 सबसे मजबूत टीमों का परिचय दिया गया। और मैच का आयोजन करने वाले शहरों व स्टेडियमों की जानकारी भी दी गयीं। पिछली चैंपियन स्पेनिश टीम के वर्तमान प्रमुख कोच विसेंट डेल बोस्के ने विश्व कप वापस लौटाया। फिर वानेस्सा दा माटा व अलेक्जेंडर पिरेस ने गीत 1:0 गाया। इस गीत में इस बात का वर्णन किया गया है कि वर्ष 1919 में आयोजित तीसरे अमेरिका कप के फ़ाइनल में ब्राजील ने उरुग्वे को हराकर इतिहास में पहला कप जीता।

समारोह स्थल पर पेले ने भी ब्राजील टीम के चैंपियन बनने की आशा जताई। उन्होंने कहा, मैं ब्राजील टीम पर बड़ा विश्वास करता हूं। मेरे विचार में वे फ़ाइनल में पहुंच सकते हैं। मैं अभी तक यह नहीं भूला हूं कि वर्ष 1950 में आयोजित ब्राजील विश्व कप के फ़ाइनल में जब मेजबान टीम हार गयी, तो मेरे पिता जी रोने लगे। इस बार के विश्व कप में मुझे आशा है कि मेरे बच्चे यह नहीं देखेंगे कि उनके डैडी रो रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ के महासचिव जेरोमे वालके ने ड्रॉ की अध्यक्षता की। और विश्व कप जीत चुके आठ देशों के प्रतिनिधियों यानी ब्राजील के काफ़ू, फ़्रांस के जिनेदिन जिदान, जर्मनी के लोटर माटथौस, स्पेन के फर्नांडो हियेर्रो, इटली के फ़ाबियो कान्नावारो, उरुग्वे के अलसिदेस गिग्गिया, इंगलैंड के गेओफ्फ़ हर्स्ट और अर्जेंटीना के मारियो केमपेस ने ड्रॉ निकाला।

मेजबान ब्राजील टीम सबसे पहले ए. ग्रुप में शामिल हुई। इस ग्रुप की अन्य तीन टीमें क्रमशः क्रोएशिया, मैक्सिको और कैमरून हैं। पिछली बार की चैंपियन स्पेनिश टीम बी. ग्रुप में है। अन्य तीन टीम नीदरलैंड, चिली और ऑस्ट्रेलिया हैं। सी. ग्रुप में कोलंबिया, ग्रीस कोटे डी आइवर व जापान हैं। डी. ग्रुप इस ड्रॉ में डेथ ग्रुप माना जा रहा है। इसमें अमेरिका कप की चैंपियन उरुग्वे समेत कोस्टारिका, इंग्लैंड व इटली शामिल हैं। फ़्रांस सौभाग्य से स्विट्जरलैंड, इक्वाडोर व होंडुरास के साथ ई. ग्रुप में होगा। एफ़. ग्रुप में अर्जेंटीना, बोस्निया व हर्जेगोविना, ईरान और नाइजीरिया हैं। जो अर्जेंटीना के लिये बहुत लाभदायक है। जी. ग्रुप में जर्मनी के साथ पुर्तगाल, घाना और अमेरिका आदि होंगे। अंत में एच. ग्रुप में क्रमशः बेल्जियम, अल्जीरिया, दक्षिण कोरिया व वर्ष 2018 विश्व कप का मेजबान रूस हैं। गौरतलब है कि क्रोएशिया ब्राजील का पहला प्रतिद्वंद्वी होगा।

ड्रॉ के इस परिणाम पर ब्राजील की मीडिया बहुत खुश नहीं है। ईएसपीएन ब्राजील नेटवर्क द्वारा जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि देखने में ड्रॉ के इस परिणाम से मेजबान टीम सौभाग्यशाली है। लेकिन वास्तव में ब्राजील के प्रमुख कोच लुइज़ फ़ेलिप स्कोलारी के ख्याल से टीम मैचों में प्रतिस्पर्द्धा इतनी आसान नहीं होगी। पर मेजबान के रूप में वे आत्मविश्वास से भरे हैं। उन्होंने कहा, हम सभी यह जानते हैं कि क्रोएशिया का स्तर बहुत ऊंचा है। बाद में कैमरून पर भी ध्यान देना पड़ेगा। मैक्सिको हमारा परंपरागत प्रतिद्वंद्वी है। मैक्सिको के साथ खेलना हमेशा बहुत मुश्किल होता है।

उधर डेथ ग्रुप में शामिल इटली की टीम के प्रमुख कॉच चेसारे प्रांदेल्ली ने ड्रॉ के परिणाम की चर्चा में कहा, हम डेथ ग्रुप में हैं। इसलिये बहुत मुकाबले बहुत मुश्किल होंगे। न सिर्फ़ शारीरिक रूप से तैयार होना पड़ेगा, बल्कि मानसिक तैयारी भी करनी है। पहले मैच में इंगलैंड के साथ खेलना बहुत अहम होगा। क्योंकि वह एक परंपरागत शक्तिशाली टीम है।

इंगलैंड व इटली के बीच पहला मैच मनौस में खेला जाएगा। यह शहर बहुत गर्म व नम है। इसलिये यह मैच इंगलैंड व इटली के लिए ज्यादा मुश्किल होगा। इसकी चर्चा में ब्राजील राष्ट्रीय टीम के पूर्व कॉच कार्लोस अल्बेर्टो पार्रेरा ने कहा, पेशेवर दृष्टि से देखा जाए, तो मनौस फुटबाल खेलने के लिये उचित नहीं है। एक पर्यटन शहर के रूप में वह बहुत सुन्दर है। लेकिन फुटबाल मैच के लिये वहां साल भर 45 से 50 डिग्री तक तापमान होता है। और अक्सर बारिश होती है। इसलिये यूरोपीय टीम यहां तक कि हर टीम के लिए यहां खेलना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। क्योंकि खिलाड़ियों को गर्मी व नमी का मुकाबला करना पड़ेगा।

एफ़ ग्रुप में अर्जेंटीना टीम को आसान ड्रा मिला है। लेकिन क्या मेस्सी इस बार के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे?क्योंकि वे अर्जेंटीना की एक महत्वपूर्ण भाग हैं। इस बारे में अर्जेंटीना टीम के प्रमुख कोच अलेजानद्रो साबेल्ला ने कहा, अर्जेंटीना टीम में काम करने के बावजूद मेस्सी विश्व के हैं। और वे बार्सिलोना क्लब के सदस्य भी हैं। इसलिये वे एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। और उनके पास मैच जितवाने की क्षमता है। हाल ही में सभी चीजें ठीक ढंग से चल रही हैं। वे अभ्यास की कोशिश कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अभी विश्व कप से और कुछ समय बाकी है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040