वर्ष 2013 में तिब्बत के यातुंग काउंटी स्थित रन छिंगकान चीन-भारत सीमांत व्यापारिक बाजार का कुल आयात-निर्यात 8 करोड़ 68 लाख 29हजार युआन पहुंचा, जो पिछले साल से 23.3 प्रतिशत बढ़ा है और शुरुआती वर्ष 2006 से 54 गुना अधिक है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार कुल आयात 7 करोड़ 23 लाख 67 हजार युआन रहा, जबकि निर्यात 1 करोड़ 44 लाख 61 हजार युआन।
तिब्बत के अहम सीमांत काउंटी के रूप में यातुंग भूटान व भारत से सटा है। बताया जाता है कि वर्ष 2013 में रन छिंगकान सीमांत बाजार 1 मई से 30 नवंबर तक खुला । सात महीनों में वहां से गुजरने वाले लोगों की संख्या 20 हजार से ज्यादा रही और कारों की संख्या 8 हजार है।
(मीनू)