सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसिन लुंग ने गृह मंत्रालय को विशेष जांच समिति गठित करने का आदेश दिया है। यह समिति विदेशी मजदूरों के बीच 8 दिसंबर की रात भड़के दंगे के मामले की पूरी जांच करेगी।
ली हसिन लुंग ने कहा कि यह समिति दंगे के कारणों व पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जांच करेगी और विदेशी मजदूरों के रहने आदि स्थलों की जांच करेगी। गृह मंत्रालय बाद में इसकी जानकारी देगा।
दक्षिण सिंगापुर में 8 दिसंबर को भारतीय मूल के एक 33 वर्षीय मजदूर की बस दुर्घटना में मौत के बाद दंगा भड़क उठा। बाद में आसपास मौजूद 400 दक्षिण एशियाई मूल के विदेशी मजदूरों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला किया।
सिंगापुर विश्व में सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। यह घटना पिछले 40 सालों में सबसे गंभीर मानी जा रही है।
(मीनू)