दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया, मंडेला 95 वर्ष के थे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने कहा कि मंडेला की मृत्यु से उनके देश ने एक धरती का एक महान सपूत खो दिया है। हमारे लोगों ने अपना पिता खो दिया है।
नेल्सन मंडेला 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थे। पिछले कुछ महीनों से मंडेला स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। फेफड़ों में संक्रमण के कारण मंडेला पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
सितंबर के शुरुआत में मंडेला को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी उसके बाद मंडेला 85 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे जिसका कारण फेफड़ों में संक्रमण बताया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवावस्था के दिनों में मंडेला ने एक लंबा समय जेल में बिताया और वहां पर मिलने वाली यातनाओं के कारण उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने लगा था।
15 मई 2004 को ली गई फोटो, दाईं ओर हाथ में टाईटन कप लिये हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ज्युरिक, स्विट्ज़रलैंड में फीफा 2010 विश्वकप फुटबॉल की दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी की घोषणा करते हुए।