Sunday   may 4th   2025  
Web  hindi.cri.cn
मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन आयोजित हुई
2013-12-05 18:10:16
वर्ष 2013 मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 1 दिसंबर को आयोजित हुई। गौरतलब है कि मकाओ ने 32वीं बार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया । 47 देशों व क्षेत्रों से आए लगभग 6000 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। मैच में फुल, हाफ और मिनी मैराथन तीन इवेंट शामिल हुई हैं।

मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन मकाओ में सबसे पुरानी व सबसे लोकप्रिय ट्रैक एन्ड फ़ील्ड अंतर्राष्ट्रीय इवेंट है। वर्ष 1990 में मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की सफलता के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन रोड रेस संघ में शामिल हुआ। इस संघ ने मकाओ में मैच रोड की जांच की और औपचारिक रूप से मकाओ में आयोजित मैराथन को स्वीकृति दी। पहले की अपेक्षा इस साल के मैराथन में पहली बार क्लोज रोड का इस्तेमाल किया गया। प्रतियोगिता के प्रमुख छन बू छेन ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये हम क्लोज रोड का इस्तेमाल करते हैं। ताकि वे अच्छी तरह से प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा, मैच के दौरान अगर खिलाड़ी व वाहन साथ रोड पर नज़र आए, तो यह ज़रूर बहुत खतरनाक होगा। यह प्रतियोगिता की व्यवस्था पर भी दबाव डालेगा। खिलाड़ी वाहनों के साथ दौड़ते हुए अच्छी तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाते।

गौरतलब है कि मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन हर वर्ष अपने क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों तथा विश्व के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को यहां आकर्षित करता है। उनमें बहुत विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं। इसलिये अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की छवि बहुत शानदार है, और उसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी मिली। इस वर्ष की प्रतियोगिता का आयोजन अच्छी तरह से करने के लिये मकाओ ट्रैक एन्ड फ़ील्ड जनरल संघ ने सभी तैयारियां पूरी की। खासतौर पर इस वर्ष में पहली बार क्लोज रोड का इस्तेमाल किया गया। कुल मिलाकर 7 सौ से ज्यादा कर्मचारी विभिन्न कार्यों में लगे रहे। मकाओ ट्रैक एन्ड फ़ील्ड जनरल संघ के अध्यक्ष लीन श्येनफू ने कहा कि इस मैच के आयोजन से विश्व के विभिन्न देशों से आए खिलाड़ियों के बीच आदान-प्रदान किया जा सकता है। साथ ही उन्हें आशा है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस मैराथन में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा, इस मैच से हमारे क्षेत्र में लंबी दूरी की दौड़ के स्तर में काफी सुधार आया है। साथ ही विश्व की विभिन्न जगहों से आए खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्द्धा करने का एक अच्छा मंच भी प्रदान किया गया है। खेल संस्कृति के आदान-प्रदान के साथ साथ मित्रता को भी बढ़ावा मिलेगा। हर वर्ष हमारा संघ मैराथन प्रशिक्षण कक्षा का प्रबंध करता है, और मकाओ के खिलाड़ियों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण देता है। ताकि वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

जानकारी के अनुसार ईनहो मनोरंजन ग्रुप लगातार दस वर्षों से मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का प्रायोजक है। इस ग्रुप के महानिदेशक छन यूशन को उम्मीद है कि खिलाड़ी मैच खेलने के साथ-साथ मकाओ के सुन्दर दृश्य का मज़ा भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा, मकाओ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की सबसे विशेष व आकर्षित बात यह है कि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी न सिर्फ़ मैच में प्रतिस्पर्द्धा का मज़ा ले सकते हैं, बल्कि वे मार्ग में इस अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शहर के सुन्दर दृश्य भी देख सकते हैं, और खूब मज़ा ले सकते हैं।

खिलाड़ियों को मैच से जुड़ी खबरें और अपने व्यक्तिगत अंक प्राप्त करने में सुविधा देने के लिये आयोजन कमेटी ने स्मार्टफ़ोन में संबंधित सॉफ्टवेयर जारी किया। खिलाड़ी इस सॉफ्टवेयर की मदद से जल्द ही सोशल नेटवर्किंग में अपने फ़ोटो व अंक शेयर कर सकते हैं। दर्शक व समर्थक मार्ग पर कई स्थलों में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का जोश भी बढ़ाते हैं। साथ ही मैच की सुरक्षा के लिये रास्ते भर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहते हैं।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040