भारत के पूर्वी राज्य बिहार में मंगलवार को पुलिस दल पर नकस्ली हमले में 9 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
नाम जाहिर न होने की शर्त पर उन्होंने बताया कि जब पुलिस बल राज्य के औरंगाबाद जिले में जीप से गश्त लगा रहे थे, तब नकसलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर उनकी जीप को उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जीप के परखचे उड़ गए। 8 पुलिसकर्मियों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।
उस अधिकारी ने आगे कहा कि नक्सलियों को पकड़ने के लिए एक बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की गई है।
गौरतलब है कि इस हमले से तीन दिन पहले नकसलियों ने राज्य में एक एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें 3 सरकारी रेलवे पुलिस वाले शहीद हो गए, जबकि अन्य 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। (अखिल)