हाल में 44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव दक्षिण पश्चिम भारत के मशहूर पर्यटन शहर गोआ की राजधानी पणजी में संपन्न हो गया। 10 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में 75 देशों से आए 320 फिल्मों में विभिन्न पुरस्कारों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्द्धा रही।
गौरतलब है कि इस साल भारतीय फिल्मों के 100 साल पूरे हो गये है। फिल्म उत्सव की आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष विष्णु सूर्य वाग ने कहा कि पिछले 100 सालों के विकास के बाद भारतीय फिल्म विश्व के फिल्मों की महत्वपूर्ण शक्तियों में से एक बन गई है। उनका कहना है कि फिल्म खुद ही एक भाषा है, जो विभिन्न संस्कृतियों का अहम माध्यम है।
(श्याओयांग)