भारत के मंगल यान ने 1 दिसंबर रात शून्य बजकर 49 मिनट पर पृथ्वी की कक्षा छोड़ दी। 23 मिनट की उड़ान के बाद पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बाहर निकलकर यान की बाह्य अंतरिक्ष में 300 दिनों की उड़ान शुरू हुई। अनुमान है कि यान अगले सितंबर में मंगल ग्रह पर पहुंचेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारी ने 1 दिसंबर को इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मंगल यान की उड़ान पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक जारी है। अब से मंगल यान की उड़ान सौर गुरुत्वाकर्षण पर निर्भर करेगी।
गौरतलब है कि भारत ने 5 नवंबर को पहला मंगल यान का प्रक्षेपण किया। पिछले कई हफ्तों में करीब 250 भारतीय वैज्ञानिक यान पर नज़र बनाए हुए हैं।
(ललिता)