44वें भारत-अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव हाल के दिनों में भारत के तटीय शहर गोवा में धूमधाम से आयोजित हो रहा है। इसमें देशी-विदेशी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं। इनमें चीनी मूल की फिल्म अभिनेत्री भी हैं। वहीं 29 नवंबर को चीनी मूल की मशहुर हॉलिवुड फ़िल्म अभिनेत्री माईकल येओ भी गोवा के मंच पर मौजूद अपने फ़िल्मी प्रशंसकों से भेंट करती दिखाई दीं। इस बार माइकल येओ पर्यावरण संरक्षण के प्रचार-प्रसार वाली वृत्तचित्र फिल्म "पद यात्रा" की प्रबंध निर्माता के रूप में इस उत्सव में उपस्थित हुई हैं।


Wednesday Aug 20th 2025 





