रोमानिया के कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया कि ली छ्यांग की रोमानिया यात्रा और चीन-मध्यपूर्व यूरोप के नेताओं के बीच मुलाकात इस शताब्दी की बड़ी घटना है, जिससे क्षेत्रीय सहयोग व विकास को भी लाभ मिलेगा। उधर कई समाचार पत्रों ने चीन और रोमानिया के बीच कृषि, बुनियादी संस्थापनों, पर्यटन, संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग पर ज़ोर दिया।
पोलैंड के मीडिया ने कहा कि चीन और मध्यपूर्व यूरोप के बीच सहयोग ज्यादा घनिष्ठ होंगे। साथ ही चीन और पोलैंड के बीच लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्रों में भी सहयोग के विकास व भविष्य पर भी रिपोर्ट छापी गई।
(दिनेश)