मालदीव के नए राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन ने 28 नवम्बर को कहा कि मालदीव का विकास चीन से अलग नहीं हो सकता। मालदीव चीन के साथ और घनिष्ट संबंध की स्थापना करना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित किया जा सके।
यामीन ने मालदीव स्थित चीनी राजदूत यू हुंगयाओ से मुलाकात करते समय कहा कि मालदीव-चीन राजनयिक संबंध की स्थापना के पिछले 40 सालों में दोनों पक्ष हमेशा ही शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों पर कायम रखकर समानता व आपसी लाभ वाली नीति अपनाते रहे हैं। मालदीव-चीन संबंध बड़े व छोटे देश के बीच समान व्यवहार कर सहयोग की मिसाल बन चुका है। उन्होंने कहा कि मालदीव की नयी सरकार एक चीन की नीति पर कायम रहेगी और द्विपक्षीय संबंधों को गहन रूप से आगे विकसित करने का प्रयास करेगी।
यू हुंगयाओ ने विश्वास प्रकट किया कि चीन-मालदीव संबंध का आगे विकास किया जाएगा। आशा है कि दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को गहरा करेंगे।
(श्याओयांग)