चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 28 नवम्बर को शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंत पहुंचे।
बैठक के दौरान ली खछ्यांग शांगहाई सहयोग संगठन के विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को गहरा करने पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही विभिन्न देशों के नेताओं के साथ शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास को बढ़ावा देने पर गहन रूप से रायों का आदान प्रदान करेंगे। साथ ही ली खछ्यांग उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
(श्याओयांग)