स्थानीय समयानुसार 26 नवंबर दोपहर को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ रोमानिया के संसद भवन में चीनी रेल समेत बुनियादी सुविधाओं तथा उपकरण विनिर्माण की प्रदर्शनी का दौरा किया।
प्रदर्शनी भवन के द्वार पर ली खछ्यांग ने विभिन्न देशों के नेताओं को एक वीडियो क्लिप देखने के लिए आमंत्रित किया। इस वीडियो क्लिप में यातायात जाल, हाई स्पीड ट्रेन और लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कुराहट दिखाई गई। इसे देखकर लोग यह जान सके कि चीन के सुधार व खुलेपन के बाद रेल नेटवर्क के विकास से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ जनता के जीवन स्तर को भी उन्नत किया गया।
प्रदर्शनी भवन के केंद्र में 21 मीटर लंबी चीन की हाई स्पीड ट्रेन का एक मॉडल रखा गया। मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के नेताओं ने बड़े शौक से इसे देखा, और संबंधित सवाल भी पूछे। वहां के कार्यकर्ता ने चीनी हाई स्पीड ट्रेन की श्रेष्ठता का परिचय दिया। ली खछ्यांग ने कहा कि चीनी हाई स्पीड ट्रेन की तकनीक बहुत परिपक्व है, निर्माण का अनुभव भी समृद्ध है। जिसकी प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बहुत बड़ी है और विभिन्न देशों की स्थिति से भी वह मेल खाती है।
चंद्रिमा