चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग ने 26 नवंबर को बुखारेस्ट में आयोजित तीसरे चीन-मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के आर्थिक व व्यापारिक मंच में भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि चीन के अच्छे दोस्त रोमानिया में तीसरे चीन-मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के आर्थिक व व्यापारिक मंच में भाग लिया। मैं चीन सरकार की ओर से इस मंच के आयोजन के लिये हार्दिक बधाई देता हूं। और चीन-मध्यपूर्व यूरोप सहयोग में भाग लेने वाले या समर्थन देने वाले सभी लोगों का सच्चे दिल से धन्यवाद देता हूं। यूरोप विश्व में एक महत्वपूर्ण ध्रुव है। चीन यूरोप के एकीकरण का समर्थन देता है। एक एकजुट, समृद्ध व विकसित यूरोप विश्व शांति विकास के अनुकूल है, और चीन के बुनियादी हितों से भी मेल खाता है। मध्य व पूर्व यूरोपीय देश यूरोप का एक महत्वपूर्ण भाग है। चीन व मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना न सिर्फ दोनों पक्षों के अपने अपने विकास के लिये लाभदायक है, बल्कि यूरोप के संतुलित विकास के लिये भी अच्छा है। जिससे चीन-यूरोप के व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों में और समृद्ध विषय शामिल होंगे।
चंद्रिमा