चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 व 27 नवंबर को मॉन्टेंगरो, मकदूनिया, स्लोवेनिया व अल्बानिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान ली खछ्यांग ने इन देशों के साथ रेलवे, राजमार्ग, जहाज निर्माण, पर्यटन, व्यापार और निवेश आदि जगतों में सहयोग मज़बूत करने की इच्छा जताई, ताकि चीन और मध्य-पूर्वी यूरोपीय देशों के संबंध आगे बढ़ सकें।
इन चार देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी कहा कि वे चीन के साथ ज्यादा सहयोग करेंगे।
(दिनेश)