पाकिस्तान में सबसे बड़ा परमाणु बिजली-घर कार्यक्रम 26 नवंबर को कराची में शुरू हुआ। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने इसकी घोषणा की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समुद्रतटीय ऊर्जा कार्यक्रम नामक यह कार्यक्रम पाकिस्तान व चीन द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा है। इसके निर्माण में लगभग 72 महीने लगेंगे। और वह रोजाना पाकिस्तान के लिये 2200 मेगावाट बिजली प्रदान करेगा।
इस मौके पर नवाज शरीफ़ ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत पाकिस्तान की ऊर्जा इतिहास में एक गौरव का वक्त है। जिससे पाकिस्तान में बिजली आसानी से उपलब्ध होगी। मैं चीन सरकार की सहायता का धन्यवाद देता हूं।
पाक स्थित चीनी राजदूत सुन वेई तुङ, सिंध प्रांत के प्रमुख व मुख्यमंत्री इस समारोह में उपस्थित हुए।
बिजली की कमी पाकिस्तान के सामने सब से बड़ी चुनौतियों में से एक है। गर्मी के दिनों में कभी-कभी 5000 मेगावाट की कमी होती है।
चंद्रिमा