भारत के तमिलनाडु के कुडनाकुलम परमाणु बिजलीघर के पास स्थित एक गांव में 26 नवंबर की रात को विस्फोट हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई और अन्य कई घायल हुए।
भारतीय पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति कमरे में बम बना रहा था। बम विस्फोट से दो कमरे पूरी तरह नष्ट हुए और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई। पुलिस ने खंडहर में से चार लोगों को बचाकर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि खंडहर में किसी के दबे होने की संभावना भी है। इसलिए मृतकों की संख्या में बढ़ने की आशंका भी है।
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में कई गांवों में बम बनाने की परंपरा है। पिछले महीने एक नाबालिग को 25 बम छिपाने की वजह से गिरफ्तार किया गया।
(मीनू)