चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 नवंबर को बुखारेस्ट में चीन-मध्य पूर्व यूरोप के नेताओं से मुलाकात की। ली खछ्यांग व रोमानिया के प्रधानमंत्री की संयुक्त अध्यक्षता में चीन व मध्य पूर्व यूरोप के 16 देशों के नेताओं ने चीन-मध्य पूर्व यूरोप के संबंधों को बढ़ाने पर विचार किया और भविष्य के लिए खाका तैयार किया।
ली खछ्यांग ने मुलाकात में कहा कि चीन मध्य पूर्वी यूरोप के साथ संबंधों पर बहुत ध्यान देता है। चीन विभिन्न देशों के साथ सहयोग बढ़ाते हुए
चीन व मध्य पूर्व यूरोप के सहयोग को नए स्तर पर पहुंचाने को तैयार है।
साथ ही ली खछ्यांग ने चीन-मध्य पूर्व यूरोप देशों के साथ सहयोग के बारे में छह सुझाव पेश किया। पहला, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाया जाए। दूसरा, आपसी समझदारी व संपर्क तेज किया जाए। तीसरा, हरित सहयोग मजबूत किया जाए। चौथा, पूंजी जुटाने के चैनलों का विस्तार किया जाए। पांचवां, क्षेत्रीय सहयोग की निहित शक्ति बढ़ाया जाए। छवा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रचुर किया जाए।
सम्मेलन में उपस्थित मध्य पूर्वी यूरोप देशों के नेताओं ने मध्य पूर्वी यूरोप देशों और चीन के बीच सहयोग के परिणामों की प्रशंसा की। उन का विचार है कि मध्य पूर्वी यूरोप और चीन के बीच मिलते-जुलते अनुभव है। दोनों पक्षों के सहयोग के रणनीतिक महत्व है। मध्य पूर्व यूरोप के देश चीन के साथ अर्थतंत्र, व्यापार, पूंजी-निवेश, बुनियादी सुविधा, ऊर्जा, वित्त, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाते हुए चीन-यूरोप संबंधों में नयी जीवन-शक्ति का संचार करने को तैयार है।
(मीनू)