चीनी और मध्य-पूर्व यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात 26 नवंबर को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में आयोजित हुई। इसके बाद ली खछ्यांग ने रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर विओरेल पोनटा के साथ संवाददाताओं को मुलाकात में हुई उपलब्धियों से अवगत कराया।
ली खछ्यांग ने कहा कि मुलाकात में चीन और मध्य-पूर्व यूरोपीय देशों के बीच सहयोग से जुड़े बुखारेस्ट रूपरेखा जारी की गई, जिससे चीन और मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के साथ साथ यूरोपीय एकीकरण प्रक्रिया, चीन-यूरोप चतुर्मुखी साझेदारी, चीन-यूरोप संबंधों का सतत विकास बढ़ाने के लिए लाभदायक है।
पोनटा ने कहा कि मुलाकात सफल रही, जिसमें मध्यपूर्व यूरोपीय देशों और चीन के बीच सहयोग पर अहम सहमति हासिल हुई। मध्यपूर्व यूरोपीय देश चीन के साथ व्यापार, पूंजी, कृषि, वित्त, हाई स्पीड रेल और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण आदि के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने को तैयार हैं।
(ललिता)