चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 नवंबर को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में क्रमशः बुल्गेरिया, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ मुलाकात कीं।
ली खछ्यांग ने कहा कि अब चीन और बुल्गेरिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है। चीन बुल्गेरिया के साथ रेलवे और मार्ग जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और परमाणु बिजली आदि बड़ी परियोजनाओं में सहयोग मजबूत करने को तैयार है।
ली खछ्यांग ने कहा कि अगले साल चीन और स्लोवाकिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 65वीं वर्षगांठ होगी। दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास में नए मौके मौजूद हैं। चीन स्लोवाकिया के साथ व्यापार, बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, वित्त और विज्ञान आदि में सहयोग बढ़ाने को तैयार है।
ली खछ्यांग ने कहा कि अब चीन-चेक संबंधों के अच्छी तरह बढ़ने का रूझान देखने में आया है। चीन चेक के साथ एक दूसरे का सम्मान करने के आधार पर आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के साथ साथ निर्माण उद्योग, बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, स्वच्छ ऊर्जा और कृषि आदि के क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग मजबूत करने को तैयार है।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन पोलैंड के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है। आशा है कि पोलैंड चीन-मध्यपूर्व यूरोप संबंध और चीन-यूरोप संबंध बढ़ाने में कोशिश करेगा।
(ललिता)