हिन्दुस्तान टाइम्स की 26 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मुंबई के एक प्राथमिक स्कूल के कई छात्रों की हालत मीड डे मील खाने के बाद बिगड़ गई। समय पर इलाज होने की वजह से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के एक प्राथमिक स्कूल में लंच में केक खाने के बाद 400 से अधिक छात्र उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत करने लगे। डॉक्टरों के अनुसार भोजन विषाक्तता के कारण हुआ है।
स्कूल ने शीघ्र ही इन छात्रों को तीन अस्पतालों में पहुंचाया। इनमें से कई छात्रों का स्वास्थ्य अब ठीक है। स्कूल ने केक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
(ललिता)