बांग्लादेश में अगले साल 5 जनवरी को आम चुनाव आयोजित करने का एलान हुआ है। हालांकि विपक्षी दल इसका तीखा विरोध कर रहा है। बावजूद इसके बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने 25 नवंबर को इसकी घोषणा की।
मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने 5 जनवरी को सभी पार्टियों से संसदीय चुनावों में हिस्सा लेने की अपील की। आयोग कि कार्यसूची के मुताबिक 2 दिसंबर को नामांकन पत्र पेश करने का अंतिम दिन होगा। सभी नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 और 6 दिसंबर को की जाएगी।
चुनावों के विरोध में बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी नेशनलिस्ट पार्टी ने 26 नवंबर से पूरे देश में 48 घंटों तक यातायात अवरुद्ध करने की घोषणा की है।
(ललिता)