चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 नवंबर को रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर विओरेल पोनटा के साथ मुलाकात की। ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-रोमानिया परंपरागत मैत्री और व्यवहारिक सहयोग मजबूत करने के साथ साथ चीन-मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के बीच सहयोग और चीन-यूरोप संबंधों को बढ़ावा देना चाहिए।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-रोमानिया के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने में ऊर्जा, बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात में सहयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी बढ़ाया जाना चाहिए।
पोनटा ने कहा कि रोमानिया चीन के साथ व्यापार, बिजली, रेलवे और पशुपालन आदि के क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग का विस्तार करने को तैयार है। रोमानिया मध्यपूर्व यूरोप और यूरोपीय संघ में चीन का सदिछापूर्ण साझेदार बनना चाहता है, ताकि मध्यपूर्व यूरोपीय देशों और चीन के बीच सहयोग और यूरोप-चीन संबंधों के विकास को बढ़ सके।
(ललिता)