Web  hindi.cri.cn
मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों से मिले ली खछ्यांग
2013-11-26 11:04:15

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 नवंबर को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में क्रमशः बोस्निया और हर्ज़िगोविना के प्रधानमंत्री व्जेकोस्लाव बेवंदा, क्रोएशिया के प्रधानमंत्री ज़ोरान मिलनोविक, लिथुआनिया के प्रधानमंत्री अल्गिर्डस बुट्केविचुस और एस्तोनिया के प्रधानमंत्री एंड्रस अन्सिप के साथ मुलाकात की। ली खछ्यांग ने उन्हें चीन में समायोजन बढ़ाने के कदमों से अवगत कराते हुए कहा कि सुधार चीन में विकास की चल-शक्ति बढ़ाएगा और चीन व मध्यपूर्व यूरोपीय देशों के बीच सहयोग के लिए मौका देगा।

इस दौरान ली खछ्यांग ने शांति, स्थिरता और राष्ट्रीय सुलह के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए बोस्निया और हर्ज़िगोविना की प्रशंसा की। चीन बोस्निया और हर्ज़िगोविना के साथ सांस्कृतिक और शिक्षा सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-क्रोएशिया व्यापक साझेदारी का तेज़ विकास होने की स्थिति बनी रही है। चीन क्रोएशिया के साथ रेलवे-निर्माण, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान में सहयोग करने को तैयार है।

ली खछ्यांग ने कहा कि लिथुआनिया बाल्टिक सागर क्षेत्रों में चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों को एक दूसरे का सम्मान करने का सिद्धांत कायम रहना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए बेहतर स्थिति तैयार हो सके।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन एस्तोनिया के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के साथ साथ आर्थिक और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040