चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 नवम्बर की सुबह विशेष विमान से रोमानिया की यात्रा शुरू की। यह इस वर्ष ली खछ्यांग की तीसरी विदेश यात्रा है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 18वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के बाद चीन के प्रमुख नेता की प्रथम विदेश यात्रा भी।
रोमानिया की यात्रा के बाद ली खछ्यांग चीन-म.पूर्व यूरोप के देशों के शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। फिर उजबेकिस्तान में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के 12वें सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
(श्याओयांग)