मालदीव के नए राष्ट्रपति अब्दुला यामीन अब्दुल गय्यूम ने हाल में कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंध बरकरार रखना मालदीव सरकार की प्राथमिकता है।
मालदीव मीडिया द्वारा 24 नवम्बर की रिपोर्ट के अनुसार गय्यूम ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे पत्र में कहा कि मालदीव भारत के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है। अपने पत्र में उन्होंने मनमोहन को मालदीव की यात्रा करने का निमंत्रण भी दिया।
इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने गय्यूम को बधाई पत्र भेजकर कहा कि भारत उनकी सरकार का पूरा समर्थन करेगा। उन्होंने विश्वास जताया किया कि गय्यूम मालदीव को शांति, स्थिरता, प्रगति व विकास के रास्ते पर ले जाऐंगे।
गौरतलब है कि इस महीने की 16 तारीख को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के मतदान में मालदीव प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्ला गय्यूम ने पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हराया।
(श्याओयांग)