अफगान लोया जिर्गा ने 24 नवम्बर को अफगान-अमेरिका द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता मसौदा पारित किया।
लोया जिर्गा ने वक्तव्य जारी करके कहा कि चार दिवसीय सम्मेलन के दौरान उपस्थित लोगों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत अफगान-अमेरिका द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते के मसौदे पर विचार विमर्श किया और इसे पारित कर दिया गया। लोया जिर्गा ने आशा जताई कि अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई इस साल के अंत से पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
मसौदे के अनुसार अफगानिस्तान अफगान स्थित अमेरिकी सैनिकों को न्यायिक छूट का अधिकार देगा और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग के ठोस तरीकों को स्पष्ट करेगा।
(श्याओयांग)