वर्तमान चीन-यूरोप शिखर सम्मलेन चीन-यूरोप व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित हुआ। दोनों पक्षों ने चीन-यूरोप संबंधों के विकास और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर विचार किया। सम्मलेन में हासिल उपलब्धियों के बारे में सोंग थाओ ने कहा कि सर्वप्रथम दोनों पक्षों ने नयी स्थिति में चीन-यूरोप रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति प्राप्त की। दूसरा, दोनों पक्षों ने चीन-यूरोप सहयोग 2020 रणनीतिक योजना जारी करने का फैसला किया। तीसरा, दोनों पक्षों ने चीन-यूरोप पूंजी-निवेश समझौते पर वार्ता शुरू करने की घोषण की। चौथा, चीन-यूरोप शहरीकरण साझेदारी संबंध मंच और छंठी ऊर्जा वार्ता सफलता से आयोजित हुई।
सोंग थाओ ने कहा कि चीन यूरोप के साथ नेताओं के बीच हासिल सहमतियों का ठोस कार्यान्वयन करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे, ताकि चीन-यूरोप व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों को एक नये स्तर पर पहुंचाया जा सके।
(मीनू)