9वां चीन-यूरोप औद्योगिक शिखर सम्मेलन 21 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमन वोन रोमपुई और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष मेनुअल बारोसो ने कहा कि चीन व यूरोप के बीच पूंजी निवेश आदि के क्षेत्र में व्यापक संभावना है, इसलिए दोनों को संबंधित समझौते की वार्ता को आगे बढ़ाना चाहिए।
सम्मेलन में हरमन वोन रोमपुई ने कहा कि चीन व यूरोप ने द्विपक्षीय पूंजी समझौते की वार्ता को शुरू करने की घोषणा की। यह 16वें चीन-यूरोप शिखर भेंटवार्ता की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यूरोपी देश, कारोबार व संसद सभी इस आह्वान का समर्थन करते हैं।
उसी दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने रोमपुई व बारोसो के साथ 16वीं चीन-यूरोप शिखर भेंटवार्ता की। हाल में यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में से 26 देश चीन के साथ द्विपक्षीय पूंजी संरक्षण समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। जबकि चीन-यूरोप पूंजी समझौता चीन व यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बीच संपन्न सभी मौजूदा समझौतों को साथ मिलाकर एक समझौता बनेगा।
(श्याओयांग)