चीन के युन्नान प्रांत और भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश के बीच आर्थिक सहयोग मंच यानी केई 2 केई का नौवां सम्मेलन 21 नवंबर को कोलकाता में आयोजित हुआ।
भारत सरकार वर्तमान मंच का बड़ा ध्यान देती है। पश्चिम बंगाल प्रदेश के अध्यक्ष एम.केई. नारायणन ने मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इस वर्ष भारत और चीन के प्रधानमंत्रियों के एक दूसरे देश की यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के विकास की स्थिति बनी रही है। चीन, भारत, म्यांमार और बांग्लादेश के बीच आर्थिक गलियारे के निर्माण से इसके संबंधित क्षेत्रों, विशेषकर पश्चिम बंगाल प्रदेश और युन्नान प्रांत के बीच आर्थिक विकास को आगे बढाया जा रहा है।
युन्नान प्रांत के व्यापार विभाग के अधिकारी यांग ह्वी मेई का विचार है कि युन्नान और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए दोनों पक्षों के उद्योग क्षेत्रों के बीच तालमेल और संपर्क करने की व्यवस्था स्थापित की जानी चाहिए।
युन्नान प्रांत के अनेक क्षेत्रों से आए 20 उपक्रमों के प्रतिनिधियों ने भारतीय उद्योग संघ के साथ आदान-प्रदान किया और वर्तमान मंच से भारत के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।
(वनिता)