चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 नवम्बर को जन वृहद भवन में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमन वोन रोमपुई और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष बारोसो के साथ संवाददाताओं को 16वीं चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में चीन-यूरोप सहयोग 2020 रणनीतिक योजना जारी की गयी, चीन-यूरोप पूंजी-निवेश समझौते पर वार्ता शुरू होने की घोषणा की गयी, मुफ्त व्यापार क्षेत्र पर विचार-विमर्श किया गया, आदान-प्रदान को घनिष्ठ किया जाएगा।, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व समन्वय मजबूत किया जाएगा।
ली खछ्यांग ने आशा जतायी कि दोनों पक्ष चीन-यूरोप व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध का दीर्घकालिक, स्थिर व स्वस्थ विकास करेंगे।
उसी दिन दोपहर बाद ली खछ्यांग, बारोसो और हरमन वोन रोमपुई ने 9वें चीन-यूरोप उद्योग व वाणिज्य शिखर सम्मलेन और चीन-यूरोप शहरीकरण साझेदारी संबंध मंच के समापन समारोह में भाषण दिया।