चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 नवम्बर को जन वृहद भवन में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमन वोन रोमपुई और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष बारोसो के साथ 16वीं चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता करते समय कहा कि यूरोपीय संघ बहुध्रुवीकरण दुनिया में महत्वपूर्ण भाग है और चीन के आधुनिकीकरण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सहयोगी भी है। वर्तमान सम्मेलन चीन व यूरोप के बीच सर्वोगीण रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ है। चीन, चीन-यूरोप संबंध को बड़ा महत्व देता है। चीन आशा करता है कि यूरोपीय पक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित करेगा।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन यूरोपीय पक्ष के साथ व्यापार व पूंजी संरक्षणवाद का विरोध करने का उभय प्रयास करेगा और विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को मजबूत करेगा।
(श्याओयांग)