Web  hindi.cri.cn
चीनी हाउसहोल्ड एक्सपो मुम्बई में शुरू
2013-11-21 18:04:24

पहला दक्षिण एशिया (भारत)-चीन हाउस होल्ड एक्सपो 20 नवंबर को मुम्बई में शुरू हुआ।

बताया जाता है कि तीन दिवसीय एक्सपो का क्षेत्रफल 8000 वर्गमीटर है, जिसमें 300 मंडप स्थापित किए गए हैं। चीन के वनचो आदि क्षेत्रों के 100 से ज्यादा उपक्रम एक्सपो में भाग ले रहे हैं। एक्सपो में छः प्रदर्शनी क्षेत्र विभाजित हुए हैं, जिनमें वस्त्र, हाउसहोल्ड, बिजली उपकरण, लैंप और कार व मोटरसाइकिल आदि औद्योगिक उपकरण शामिल हैं।

गौरतलब है कि 2013 में चीनी और भारतीय प्रधानमंत्रियों ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर समझौता संपन्न किया। इस बार के एक्सपो में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच संपन्न सहमति कार्यांवित की गई, जिसका व्यापक महत्व है।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040