वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के महासचिव न्गुयेन फु ट्रोंग ने भारत की चार दिवयीस यात्रा की। दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में वियतनाम और भारत के बीच व्यापार करीब 4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। अनुमान है कि 2015 में यह राशि 7 अरब डॉलर तक पहुंचेगी। भारत मुख्यतः वियतनाम को पोल्ट्री फ़ीड, मोबाइल टेलीफोन, मशीनरी उपकरण, दवा, प्लास्टिक्स और स्टील का निर्यात करता है, जबकि वियतनाम भारत को कोयले, काली मिर्च, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रबर आदि का निर्यात करता है।
भारत वियतनाम में 73 परियोजनाओं में पैसा लगाता है, जो मुख्यतः प्रसंस्करण उद्योग और खनन से जुड़ी हैं।
(ललिता)