Web  hindi.cri.cn
रियो ओलंपिक की तैयारी में जुटे ह्वा थ्येन
2013-11-21 17:54:21

एलेक्स ह्वा थ्येन घुड़सवारी इवेंट में भाग लेने वाले चीन के पहले खिलाड़ी हैं। इन दिनों वे रियो ओलंपिक की तैयारी में व्यस्त हैं।

14 नवंबर को ह्वा थ्येन ने लंदन में संबंधित सम्मेलन में भाषण देते हुए चीन में घुड़सवारी खेल के विकास की जानकारी दी। सम्मेलन के दौरान उन्होंने हमारे संवाददाता को अपनी तैयारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, बीते एक साल में ओलंपिक जैसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई। इसलिये कोई खास बात नहीं हुई। लाइफ आराम से गुजर रही है। वसंत में मेरा प्रमुख घोड़ा रिटायर हो गया। इसलिये अब मैं अच्छे घोड़े की तलाश में हूं। मैं कई युवा व अच्छे घोड़े खरीदकर अभ्यास करूंगा, और उनके साथ तालमेल बिठाऊंगा। ताकि अगले साल आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिये उनकी गुणवत्ता बेहतर की जा सके। क्योंकि तीन साल के बाद रियो ओलंपिक आयोजित होगा।

वास्तव में ह्वा थ्येन लगातार लंदन के नजदीक घुड़सवारी का प्रशिक्षण लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए योग्य घोड़ों की खोज में पैसा सबसे बड़ी बाधा है उन्होंने कहा, इस प्रक्रिया में बहुत लंबा समय लगता है। ऐसे लोगों को ढूंढ़ना मुश्किल होता है, जिनके पास अच्छे घोड़े होते हैं। क्योंकि यह स्पष्ट है कि घोड़ों के दाम बहुत महंगे होते हैं। खासतौर पर प्रतियोगिता के योग्य श्रेष्ठ घोड़ों की कीमत। अब मैं चीन से बहुत दूर हूं, इसलिये मेरे लिये यह बहुत मुश्किल है। इसे इस खेल के प्रति बड़ा जोश व इच्छा चाहिये। वैसे मैं कई घोड़े खरीदना चाहता हूं, उनकी गुणवत्ता ज़रूर अच्छी होनी चाहिये। मेरे पास एक बहुत अच्छी टीम है, जो मेरे साथ आगे बढ़ सकती है। इसके अलावा मेरे बहुत अच्छे सपोर्टर भी हैं।

हालांकि प्रतियोगिता के योग्य घोड़ों की खरीदारी की कोशिश जारी है। लेकिन ओलंपिक की तैयारी के लिए ह्वा थ्येन बहुत आशावान् हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अच्छे घोड़े ढूंढ़कर उन्हें प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिता के योग्य घोड़े बना सकेंगे। उन्होंने कहा, अभी मैच की तैयारी में मेरा एक काम है। युवा घोड़े को प्रशिक्षण देना चार साल का काम है। इसके बाद वे रिटायर होंगे। इसलिये हर ओलंपिक के लिये नये घोड़े चाहिये। लंदन ओलंपिक में भाग लेने वाले घोड़े अब रिटायर हो गए हैं। इसलिये अब मुझे युवा घोड़ा ढूंढ़ना पड़ेगा। ताकि तीन सालों के बाद उनकी उम्र प्रतियोगिता के लिये उचित होगी। इसके अलावा उनका स्तर व अनुभव भी प्रतियोगिता के योग्य होंगे। ताकि वे रियो ओलंपिक में भाग ले सकें।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040