Friday   Aug 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन का राहत दल फ़िलीपींस पहुंचा
2013-11-21 17:45:25

हाल ही में सुपर तूफ़ान हैयान ने मध्य फ़िलीपींस में दस्तक दी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ। चीन सरकार ने फिलीपींस की आपदा स्थिति पर बड़ा ध्यान दिया, और प्रभावित क्षेत्रों में 1 करोड़ युआन से अधिक राशि व सामग्री देने के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय राहत दल भी वहां भेजा। इस राहत दल ने 20 नवंबर की रात फिलीपींस पहुंचकर वहां राहत कार्य में सहायता देना शुरू किया।

चीन द्वारा भेजा गया पहला अंतर्राष्ट्रीय राहत दल 20 नवंबर की रात फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा। इस राहत दल में कुल 18 सदस्य हैं, दल का मुख्य कार्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोज करना, घायल लोगों का इलाज करना, और स्थानीय लोगों को मनोवैज्ञानिक मदद देना है। चीनी रेड क्रॉस संघ के उपाध्यक्ष वांग हाए तुङ ने संवाददाता से कहा कि चीनी रेड क्रॉस संघ फिलीपींस की आपदा स्थिति पर बड़ा ध्यान देता है। फ़िलीपींस से लिखित अनुमति प्राप्त करके एक राहत दल वहां गया। उन्होंने कहा, आपदा के बाद हम वहां की स्थिति पर व्यापक ध्यान दे रहे हैं। हम लगातार अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ व फिलीपींस के रेड क्रॉस संघ के साथ संपर्क रखते हैं, और हमने कई बार फिलीपींस को सहायता देने का आग्रह किया है। फिलीपींस के रेड क्रॉस संघ ने 19 नवंबर को औपचारिक रूप से हमें अनुमति देने का पत्र भेजा। इसके बाद हमारा राहत दल 20 नवंबर को फौरन चीन से रवाना होकर वहां गया। साथ ही हमें चीन सरकार के संबंधित विभागों का बड़ा समर्थन भी मिला।

जानकारी के अनुसार इस बार फिलीपींस की सहायता देने वाले इस राहत दल के पास जल व तूफान में बचाव कार्य करने का अच्छा अनुभव है। उनमें कुछ सदस्य वनछ्वान व यूशू आदि भूकंप के राहत कार्य में शामिल हुए हैं। और कुछ सदस्यों ने दक्षिण चीन के समुद्रतटीय क्षेत्रों में तूफान से संबंधित राहत कार्यों में भाग लिया है। उनकी जल्द से जल्द व्यापक रूप से प्रभावित ताकलोबान शहर जाने की योजना है। और वे वहां 15 दिनों तक राहत कार्य करना चाहते हैं। चीनी रेड क्रॉस संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष चाओ पाए को ने कहा कि राहत दल का मुख्य कर्तव्य बचाव व मनोवैज्ञानिक शिक्षा है। उन्होंने कहा, बचाव दल के तीन कर्तव्य हैः पहला, आपदा क्षेत्र में बचाव कार्य और मृतकों की तलाश करना। दूसरा, स्थानीय लोगों का इलाज करना। और तीसरा, मनोवैज्ञानिक शिक्षा देने के तरीके से लोगों की सहायता देना।

सुपर तूफ़ान हैयान ने हाल ही में मध्य फिलीपींस पर कहर ढाया, जिससे भारी नुकसान हुआ। राहत दल के टीम लीडर सून श्वो फिंग ने कहा कि राहत दल ने आपदा क्षेत्र में जटिल स्थिति का सामना करने के लिये अच्छी तरह से तैयारी की है। उन्होंने कहा, हमने चिकित्सा उपकरण अपने साथ लिए हैं। उनमें एक्सरे मशीन, ईसीजी, ब्लड व ऑक्सीजन देने वाली मशीन, महामारी की रोकथाम से जुड़े संबंधित उपकरण, और जेनरेटर व चिकित्सा तंबू आदि शामिल हैं। हमने इस राहत कार्य के लिये अच्छी तरह से तैयारी की है।

चाओ पाए को ने कहा कि इस राहत कार्रवाई से चीन की अंतर्राष्ट्रीय मानवता और फिलीपींस की जनता के प्रति चीनी जनता की गहरी मित्रता साबित हुई है। उन्होंने कहा,  रेड क्रॉस अंतर्राष्ट्रीय राहत दल एक भावना का द्योतक है। यानी मानवतावाद है। चाहे आप किस देश या किस राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं, चाहें आप किस धर्म के अनुयायी हैं, चाहें आप पुरुष या महिला हैं। हमारे लिए जान बचाना महत्वपूर्ण है। यह भी रेड क्रॉस संघ द्वारा भेजे गये राहत दल का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है। मेरे ख्याल से इस बार की राहत कार्रवाई से यह जाहिर है कि चीनी जनता लोगों की जान व मानवीय पहलू पर बड़ा ध्यान देती है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040