चीनी विदेश मंत्रालय ने 20 नवंबर को प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की उज़्बेकिस्तान यात्रा के बारे में न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की, जिसमें चीनी उप विदेशमंत्री छेंग क्वोफिंग ने भाग लिया।
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के 12वें सम्मेलन में भाग लेने उज़्बेकिस्तान जाएंगे।
छेंग क्वोफिंग ने कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय जटिल स्थिति में विश्व आर्थिक बहाली कमजोर है। शांगहाई सहयोग संगठन विकास के अहम काल में है। ली खछ्यांग वर्तमान यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं के साथ पिछले साल विभिन्न क्षेत्रों में शांगहाई सहयोग संगठन के सहयोग की स्थिति और शांगहाई सहयोग संगठन के विकास की वर्तमान स्थिति के बारे में विचार करेंगे। ली खछ्यांग अपने भाषण में शांगहाई सहयोग संगठन के व्यावहारिक सहयोग के परिणामों व अनुभवों का सारांश करेंगे और नयी स्थिति में नए सहयोग का आह्वान करेंगे। (मीनू)