Web  hindi.cri.cn
कार्बन उत्सर्जन कम करने में चीन के प्रयासों की प्रशंसा
2013-11-19 17:18:46

चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी के उपाध्यक्ष श्ये चेन ह्वा ने 18 नवंबर को वॉरसा जलवायु महासभा के चीनी कोने पर औपचारिक रूप से जलवायु परिवर्तन के अनुकूल राष्ट्रीय रणनीति जारी की। इसमें जलवायु परिवर्तन के अनुकूल चीन के निर्देशन विचार व नीति की पुष्टि की गयी। जलवायु परिवर्तन का सामना करने में चीन की निरंतर कार्रवाई के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने सकारात्मक मूल्यांकन किया।

18 नवंबर को वॉरसा जलवायु महासभा दूसरे हफ्ते में प्रवेश गयी। इससे उच्च स्तरीय मंत्री वार्ता आयोजित होगी। उसी दिन आयोजित चीनी कोने नामक उच्च स्तरीय संगोष्ठी में चीन ने औपचारिक रूप से जलवायु परिवर्तन के अनुकूल राष्ट्रीय रणनीति जारी की। श्ये चेन ह्वा ने कहा कि यह रणनीतिक दस्तावेज जलवायु परिवर्तन से वर्तमान व भविष्य में चीन पर असर पड़ने का मूल्यांकन करने के आधार पर विकास व रूपांतरण कमेटी, वित्त मंत्रालय, कृषि मंत्रालय समेत नौ विभागों द्वारा दो साल की कोशिश के बाद बनाया गया। श्ये ने कहा, मैं बहुत खुशी के साथ घोषणा करता हूं कि चीन की जलवायु परिवर्तन के अनुकूल राष्ट्रीय रणनीति औपचारिक रूप से जारी हो रही है। इस रणनीति में जलवायु परिवर्तन के अनुकूल चीन के निर्देशन विचार व नीति की पुष्टि की गयी। साथ ही लक्ष्य, प्रमुख कर्तव्य, क्षेत्रीय व्यवस्था व सुनिश्चित कदम आदि भी पेश किये गये हैं। यह रणनीति जलवायु परिवर्तन के अनुकूल कार्य को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन का सामना करने में क्षमता को उन्नत करने के लिये लाभदायक होगी।

इस रणनीति में कार्बन उत्सर्जन की प्रबंधन व्यवस्था का सुधार और राष्ट्रीय कार्बन बाजार की स्थापना सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान में शनचन कार्बन उत्सर्जन अधिकार का व्यापार बाजार शुरू हो गया। थ्येनचिन समेत अन्य सात प्रांतों में कार्बन उत्सर्जन अधिकार का व्यापार भी क्रमशः शुरू होगा। थ्येनचिन कार्बन उत्सर्जन अधिकार एक्सचेंज के प्रमुख मेनेजर वांग चिन ने कहा, हम जानते हैं कि कार्बन उत्सर्जन अधिकार व्यापार का विकास बाजार के माध्यम से पर्यावरण में प्रदूषण समस्या का समाधान कर सकेगा। इससे पूरे समाज में कार्बन उत्सर्जन को कम करने की लागत सबसे कम होगी। साथ ही वित्त व्यवसाय और ऊर्जा की किफ़ायत व कार्बन उत्सर्जन को कम करने की तकनीक संभालने वाली व्यवसाय विकसित होगी। ताकि इस पक्ष को विस्तार से मजबूत किया जा सके, और जलवायु परिवर्तन का सामना अच्छी तरह से किया जा सके।

हाल के कई वर्षों में जलवायु परिवर्तन का सामना करने में चीन की नीति व कार्रवाई तथा अभी-अभी जारी रणनीति की चर्चा में विश्व बैंक के उप महानिदेशक रेचेल कैट ने इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा, हमने जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में चीन के साथ सफलता से सहयोग किया था। चीन ने भी इस क्षेत्र में अपने नेतृत्व क्षमता दिखायी। ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि सहयोग में दिखायी गयी सक्रियता, जोश, खुलेपन व सच्चाई से हमारे बीच अच्छा सहयोग है। हमें आशा है कि चीन में प्राप्त सफल अनुभव विश्व के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचाया जा सकेगा।

इटली के पूर्व पर्यावरण मंत्री कोर्राडो क्लिनी ने चीन की रणनीति जारी करने की संगोष्ठी में भाग लिया। श्ये चेन ह्वा ने जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा की किफ़ायत व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में चीन व इटली के सहयोग की प्रशंसा की। क्लिनी ने भी आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण का संतुलन करने में चीन सरकार की क्षमता का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा, चीन आर्थिक विकास के साथ साथ ऊर्जा के किफ़ायत व निकासी को कम करने की कार्रवाई भी करता है। पूजी-निवेश करने, ऊर्जा का प्रयोग करने, संसाधनों का विकास तथा जल संसाधन का प्रयोग करने में उल्लेखनीय प्रगति भी हासिल की गयी। इसके अलावा उक्त क्षेत्रों में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से विकसित देशों के प्रति मौका भी प्रदान किए गए। विकसित देश अच्छी तरह से चीन के साथ सहयोग करके आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण दोनों काम कर सकेंगे।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040