रोमानियाई प्रधानमंत्री विक्टर पोनटा एवं उजबेकिस्तान के प्रधानमंत्री शेवकत मिर्जियाव के निमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 25 से 29 नवम्बर तक रोमानिया में आयोजित चीन-मध्यम पूर्व यूरोप के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे उजबेकिस्तान में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की 12वीं बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 18 नवम्बर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसका एलान किया।
चीन और मध्य-पूर्व यूरोप के शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग चीन व मध्य-पूर्व यूरोप देशों के नेताओं के साथ सहयोग के ढांचागत कदम पर प्रकाश डालेंगे। साथ ही सहयोग के स्तर को उन्नत करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे। रोमानिया की यात्रा के दौरान ली खछ्यांग रोमानिया के नेताओं से वार्ता करेंगे और चीन-रोमानिया संबंध के निरंतर स्वस्थ विकास को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की 12वीं बैठक के दौरान ली खछ्यांग विभिन्न देशों के नेताओं के साथ शांगहाई सहयोग संगठन के निर्माण को मज़बूत करने पर जोर देंगे। साथ ही इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता व विकास को आगे बढ़ाने पर गहन रूप से चर्चा करेंगे।
(श्याओयांग)