टे हिन्दू की 17 तारीख की एक रिपार्ट के अनुसार भारत के कोई 700 सिख तीर्थयात्री एक दिन पहले विशेष रेलगाड़ी से पाकिस्तान के पंजाब सूबे के नानकानासाहिब कस्बे पहुंचे, जहां पाकिस्तान के महान गुरू नानाक देव की जयंती पर समारोह का आयोजन हो रहा है।
रिपोर्ट ने पाक मीडिया के हवाले से कहा कि ये भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान से लगे सीमांत क्षेत्र में अल्पकाल के लिए ठहरे। सुरक्षा-चौकी पर उनकी सख्त जांच की गई, फिर उनके लिए यात्रा का उचित प्रबंधन किया गया।
योजना के अनुसार भारत के ये तीर्थयात्री लाहार और अन्य क्षेत्र भी जाएंगे और पाकिस्तान के कुछ धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत, ब्रिटेन, कनाडा, औस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आदि देशों से 8000 से अधिक सिख तीर्थयात्री नानाक देव की जयंती मनाने वाले समारोह में भाग लेने नानकानासाहिब गए हैं।