Web  hindi.cri.cn
लाल चिंग कांग शान की हरित मोहकता
2013-11-18 08:34:48

चीनी इतिहास में रुचि लेने वाले बहुत से अंतर्राष्ट्रीय दोस्तों की नजरों में चिंग कांग शान पर्वत एक रहस्यमय लाल क्रांतिकारी पवित्र स्थल रहा है । क्योंकि 80 सालों से पहले स्वर्गीय माओ त्से तुंग ने चीनी जनता का नेतृत्व कर यहां पर क्रांतिकारी आंदोलन शुरु कर दिया , फिर इस क्षेत्र को क्रांतिकारी आधार बनाकर क्रांतिकारी चिनगारियां क्रमशः समूच चीन में फैलने लगीं , अंत में सारे चीन में क्रांति सफल हो गयी , इसी वजह से चिंग कांग शान पर्वत लाल क्रांतिकारी आधार के नाम से विश्वविख्यात हो गया । वास्तव में चिंग कांग शान पर्वत लाल ही नहीं , आज वह और अधिक हरा भरा नजर आ रहा है । आज यह स्थल शानदार मानवीय ऐतिहासिक परम्परागत शैली से युक्त ही नहीं , बल्कि एक ओजीस्वी राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त जंगल पार्क का रुप ले चुका है ।

जब आप शोरगुल से भरे शहरों के तनावपूर्ण वातावरण को छोड़कर चिंग कांग शान पर्वतीय क्षेत्र में कदम रखे , तो सब से पहले हरा भरा प्राकृतिक दृश्य व तरोताजा माहौल एकदम महसूस हो सकता है और मन गद गद हो उठता है । यहां के विशाल पहाड़ी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य मनोहर ही नहीं , घने जंगल भी उगे हुए हैं , आकाश से बातें करने वाली सीधी खड़ी चट्टानों के ऊपर अंगिनत झरनें गरजते हुए नीचे गिर जाते हैं । पर्वतों पर विविधतापूर्ण किस्मों वाले जानवर और वनस्पति बड़े सामंजस्यपूर्वक रहते हुए दिखायी देते हैं । चिंग कांग शान पर्वत के खूबसूरत दृश्य पर देशी विदेशी पर्यटक मोहित हो जाते हैं । उत्तर पूर्व चीन से आये पर्यटक फूंग शू ई ने अपना अनुभव बताते हुए कहा

मुझे लगता है कि इस पर्यटन स्थल में पर्वत और पानी बहुत खूबसूरत हैं , लोग भी बहुत सीधे सादे हैं , पर सब से बड़ी बात यह है कि यहां पर कोई औद्योगिक दूषण नहीं है , पारिस्थितिकि संरक्षण बड़े ढंग से बरकरार रहा है ।

दक्षिण पश्चिम च्यांग शी प्रांत स्थित चिंग कांग शान पर्वत दक्षिण चीन के लो श्याओ पर्वतलामा के मध्यम भाग में खड़ा हुआ है , प्रमुख पर्यटन क्षेत्र का क्षेत्रफल 260 वर्गकिलोमीटर विशाल है , नाना प्रकार वाले दिलकश प्राकृतिक भू दृश्य समूचे पर्यटन क्षेत्र में नजर आते हैं । चिंग कांग शान पर्वत की चोटी पर खड़े होकर पर्यटकों को अजीबोगरीब चोटियां , गहरी घाटियों में आगे बह जाने वाली नद नदियां और सीधी खड़ी चट्टानों के ऊपर से नीचे गरजते हुए गिरने वाले चश्मे सामने नजर आते हैं , इतना ही नहीं , ऊंचे ऊंचे पर्वतों के बीच ग्रामीण दृश्य और दसेक किलोमीटर लम्बा अजालिया फूल गलियारा , अपार बांस जंगल और दुर्लभ पेड़ और जानवर व पक्षियां भी पायी जाती हैं ।

चिंग कांग शान पर्वत पर्यटन स्थल का प्राकृतिक दृश्य सुंदर तो है ही , यहां का वातावरण इतना बेमिसाल है कि हरेक घन सैंडीमीटर वायु में आठ हजार आक्सिजन अनिओन निहित हैं , कुछ क्षेत्र में इन की मात्रा 12 हजार से अधिक उपलब्ध है, अतः स्थानीय लोग इस क्षेत्र को प्राकृतिक आक्सिजन बार कहकर पुकारते हैं । क्योंकि यहां पर जरा सा दूषित नहीं है और कोई शोरगुल भी नहीं है , हरियाली का क्षेत्रफल 86 प्रतिशत से अधिक है , पारिस्थितिकि वातावरण बेमिसाल है और वह गर्मियों से बचने वाला सब से आरामदेह स्थल माना जाता है । हर वर्ष की गर्मियों में बड़ी तादाद में पर्यटक गर्मियों से बचने कोने कोने से यहां आते हैं । चीन के स्वर्गीय प्रसिद्ध साहित्यकार को मो रो ने चिंग कांग पर्वत के दौरे के बाद यहां के सौदर्य की प्रशंसा में यह कविता लिखी कि चिंग कांग शान पर्वत की चोटी पर चढा , फिर हजारों लोखों चोटियों को देखने की जरूरत है क्या ।

दुनिया के अन्य देशों व क्षेत्रों की तुलना में चिंग कांग शान पर्यटन स्थल का जलवायु अलग पहचान बना लेता है । हमारे गाइड चाओ ऊ ने इस का परिचय देते हुए कहा

चिंग कांग शान पर्वतीय क्षेत्र एशिया में एकमात्र हरित ब्रोआदलेफ पेड़ पट्टी पायी जाती है , साथ ही उस का क्षेत्रफल भी सब से बड़ा है । इतना बढ़िया वातावरण स्वभावतः एक हरित आक्सिजन बार जरूर है ।

चिंग कांग शान पर्वतीय क्षेत्र अब चीन का राष्ट्रीय स्तर दर्जा प्राप्त आदर्श संरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र है और वह चीन के मानव जाति व जीव जंतु संरक्षित क्षेत्रों की नामसूची में भी शामिल हो गया है । इस पर्वतीय क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर वाले संरक्षित जानवरों व वनस्पति की किस्में तीस से अधिक हैं , इसलिये वह प्राकृतिक जानवर व वनस्पति पार्क और हरित निधि के नाम से जाना जाता है । ये उल्लेखनीय उपलब्धियां चिंग कांग शान पर्वतीय लोगों की वातावरण संरक्षण चेतना से अलग नहीं की जा सकतीं ।

दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत से आयी पर्यटक तंग हुंग मइ यहां के सफाई करने वाले कर्मचारियों की कर्तव्यपरायण भावना से बहुत प्रभावित हुई हैं । उन्हों ने कहा

मैं इतनी देर में अपने काम में लगे सफाई कर्मचारियों को देखने से बहुत प्रभावित हुई हूं , क्योंकि इस से पहले मैं ने अपने मित्रों से सुना कि यहां के सफाई कर्मचारी गहरी रात तक काम करते हैं । अभी मैं ने देखा कि जमीन पर थोड़ा बहुत कूड़ा पड़ा हुआ है , सफाई कर्मचारी तुरंत ही उठाकर ले गया है । इतने विशाल पर्यटन स्थल में इतनी ज्याद भीड़ आती है , फिर भी इतना साफ सुथरा बरकरार रहा है , यह वाकई किसी दूसरे क्षेत्रों में बहुत कम देखने को मिलता है ।

असल में चिंग कांग शान पर्वत पर्यटन स्थल में मात्र सफाई कर्मचारी ही नहीं , बल्कि साधारण स्थानीय वासी और पर्यटन स्थल में कार्यरत हरेक कर्मचारी कूड़ा उठाने के आदी हो गये हैं । चिंग कांग शान पर्वतीय क्षेत्र के लुंग थान पर्यटन स्थल में चाय घर के मालिक क्वो इस के अपवाद भी नहीं हैं , जब चाय घर में ग्राहक ज्यादा नहीं हैं , तो वे स्वेच्छा से आसपास की सफाई करते हैं या जमीन पर पड़े कूडों को उठाते हैं ।

उन का कहना है कि हमें आसपास के वातावरण की सफाई बरकरार रखना चाहिये , क्योंकि साफसुथरा वातावरण ज्यादा ग्राहकों को मोह लेता है , यह निश्चित ही है , सब लोगों को गंदगी पसंद नहीं है , गंदी जगह पर लोग जाना नहीं चाहते ।

लोगों की पारिस्थितिकि व वातावरण का संरक्षण करने की सजगता और पहलकदमी उन्नत होने के चलते समूचे चिंग कांग शान पर्यटन स्थल का तमाम पारिस्थितिकि वातावरण दिन ब दिन सुधरता जा रहा है और वायुमंडल भी साफ सुथरा लगता है । लुंग थान पर्यटन स्थल के भीतर सिग्रेड का सेवा मत करो और लांन में मत जाओ वाले सावधान दिलाने वाले बोर्ड हर जगह पर देखने को मिलते हैं , सब लोग बड़े प्यार से यहां की पारिस्थितिकि प्रणाली का संतुलन करने में क्रियाशील हैं , ताकि इस हरित प्राकृतिक बार को आजस्वी जीवनी शक्ति बनाए रखने दिया जा सके ।

चिंग कांग शान पर्वत लाल क्रांतिकारी आधार ही नहीं , बल्कि हरित पारिस्थितिकी पर्वत भी है । यहां के स्थानीय लोग पारिस्थितिक व पर्यटन के सामंजस्यूपूर्ण विकास को बढावा देने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं । आज इतना बड़ा प्राकृतिक आक्सिजन बार में चीनी राष्ट्र की अध्यात्मिक जन्मभूमि की पवित्रता व शुद्धता अभिव्यक्त हुई है , साथ ही चिंग कांग शान पर्वतीय पर्यटन स्थल और मानव जाति के बीच सामंजस्यपूर्ण व आश्चर्यजनक सौंदर्य भी प्रतिबिंवित हो गया है । भला क्या इतना विश्विख्यात लाल हिंडोरा और हरित जन्मभूमि देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित नहीं कर सकती ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040