अफ़गान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेद्दिक सिद्दीकी ने 16 नवंबर को कहा कि उसी दिन पश्चिम काबुल में स्थित जांच की चौकी के नजदीक एक कार विस्फोट हुआ। जिसमें 6 व्यक्तियों की मौत हुई, अन्य 22 लोग घायल हुए। अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटनास्थल लोया जिरगा यानी ग्रैंड नेशनल बैठक के आयोजन स्थल के एक तम्बू से केवल सौ मीटर दूर है। अफ़गान राजनीति, कबाइली व जनजातियों के महत्वपूर्ण व्यक्ति अगले हफ्ते यहां बैठक आयोजित करके अफ़गानिस्तान व अमेरिका के द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते की चर्चा करेंगे।
अफ़गानिस्तान व अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते से जुड़ी वार्ता पिछले वर्ष के नवंबर से शुरू हुई। इस बारे में वर्ष 2014 में नाटो सेना के हटने के बाद अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या आदि मुख्य मुद्दे शामिल हैं। दोनों पक्षों ने इस समझौते के मसौदे पर सहमति जताई है। यह मसौदा लोया जिरगा में चर्चा के लिये सौंपा जाएगा।
चंद्रिमा